Uttrakhand news – Sampuran Today https://sampurantoday.live Sun, 13 Apr 2025 15:25:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 मुख्यमंत्री धामी ने बैजनाथ कत्यूर महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया, बागेश्वर के लिए विकास परियोजनाओं को हरी झंडी https://sampurantoday.live/2025/04/13/chief-minister-dhami-virtually-inaugurated-the-baijnath-katyur-festival-flagged-off-development-projects-for-bageshwar/ Sun, 13 Apr 2025 15:25:43 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30688 कत्यूर महोत्सव बागेश्वर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर जिले के बैजनाथ भकुनखोला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। 7वीं शताब्दी के कत्यूरी राजवंश की कभी राजधानी रहे इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की।

वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री धामी ने कत्यूरी शासकों की समृद्ध कलात्मक विरासत, गौरवशाली संस्कृति, धार्मिक आस्था और न्यायप्रिय शासन पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड और पूरे भारत में आस्था के एक प्रमुख केंद्र, प्राचीन बैजनाथ मंदिर का उल्लेख कत्यूरी स्थापत्य शैली के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में किया।

कत्यूर महोत्सव हमारी लोक संस्कृति ही हमारी सच्ची पहचान

मुख्यमंत्री ने कत्यूर महोत्सव को इस ऐतिहासिक क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को व्यापक पहचान दिलाने के एक सराहनीय प्रयास के रूप में सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन परंपराओं को संजोए रखने और उन्हें भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और जोर दिया कि “हमारी लोक संस्कृति ही हमारी सच्ची पहचान है।”

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार की उत्तराखंड के समग्र विकास के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार और सांस्कृतिक पहचान की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

गरुड़ में शहरी पेयजल योजना

इसी दृष्टिकोण के अनुरूप, मुख्यमंत्री ने गरुड़ में शहरी पेयजल योजना को मंजूरी देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने इंटर कॉलेज गागरीगोल को विज्ञान संकाय की मान्यता प्रदान करने की घोषणा की। पूजनीय चक्रवर्तीश्वर मंदिर के लिए कई बुनियादी ढांचागत विकासों को भी मंजूरी दी गई, जिसमें घाटों का निर्माण, एक सभागार और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, के.डी. पांडे रामलीला मैदान में एक टिन शेड का निर्माण किया जाएगा, और कत्यूर महोत्सव के आयोजन के लिए ₹2 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

केदारखंड के विकास के साथ समानताएं खींचते हुए, मुख्यमंत्री धामी ने मानसखंड क्षेत्र में स्थित कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को पुनर्जीवित और सुंदर बनाने के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसमें बैजनाथ धाम और मां कोट भ्रामरी मंदिर का विकास शामिल है।

पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन की समस्या का समाधान करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, राज्य सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है। ‘एक जिला, दो उत्पाद’ योजना ने स्थानीय आजीविका के अवसरों को बढ़ावा दिया है, जबकि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर के लिए हाल ही में शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा की भी घोषणा की, जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर को रेल मार्ग से जोड़ने का लंबे समय से चला आ रहा सपना साकार होने वाला है, रेलवे लाइन का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह रेलवे लाइन चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में विकास की नई संभावनाओं को खोलेगी।

वर्चुअल उद्घाटन में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, विधायक पार्वती दास, जिलाधिकारी आशीष भटगाईं, ब्लॉक प्रशासक हेमा बिष्ट, एसपी चंद्रशेखर आर. घोड़के, सीडीओ आर.सी. तिवारी, एडीएम ए.एस. नबियाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संरक्षण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाला राज्य सरकार का यह बहुआयामी दृष्टिकोण बागेश्वर क्षेत्र और इसकी समृद्ध विरासत की समग्र प्रगति और मान्यता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता का संकेत देता है। कत्यूर महोत्सव इस विरासत का एक जीवंत उत्सव साबित होगा।

Photo – DIPR Uttrakhand

Read Also – खबर उत्तराखंड सिनेमा अनुदान:गढ़वाली फीचर फिल्म “मेरी प्यारी बोई” के भव्य प्रीमियर में पहुंचे सीएम धामी

]]>
उत्तराखंड विकास की लहर,मुख्यमंत्री धामी ने कई सरकारी स्कूलों का नामकरण राज्य के बलिदानियों के नाम पर करने की दी स्वीकृति https://sampurantoday.live/2025/04/13/wave-of-development-in-uttarakhand-chief-minister-dhami-approved-naming-several-government-schools-after-the-martyrs-of-the-state/ Sat, 12 Apr 2025 23:49:55 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30676 उत्तराखंड विकास की लहर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है, जिसका ध्यान कनेक्टिविटी बढ़ाने और राज्य के नायकों को श्रद्धांजलि देने पर केंद्रित है। राज्य योजना के तहत, भारत और नेपाल को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण के साथ-साथ मसूरी क्षेत्र में सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए धन आवंटित किया गया है।

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी पर छारछूम नामक स्थान पर निर्माणाधीन 110 मीटर डबल लेन मोटर पुल के नेपाल की ओर (डाउन स्ट्रीम) पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य हेतु ₹379.41 लाख स्वीकृत किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा सीमा पार कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और दोनों देशों के बीच सुगम आवागमन को सुगम बनाएगा।

उत्तराखंड विकास की लहर का उद्देश्य स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना

इसके अलावा, देहरादून जिले के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र चंद्रोटी के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य हेतु ₹472.81 लाख की स्वीकृति दी गई है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और इन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

नंदा देवी राज जात यात्रा सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित

वार्षिक नंदा देवी राज जात यात्रा के महत्व को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र के नंदानगर विकास खंड में घाट-रामणी मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण के कार्य हेतु ₹659.08 लाख भी स्वीकृत किए हैं। इसके अतिरिक्त, धारी ढुण्डसिर (कीर्तिनगर डांगधारी अन्य जिला) मोटर मार्ग हेतु डी०बी०एम०/बी०सी० द्वारा हॉट मिक्सिंग के कार्य हेतु ₹697.35 लाख आवंटित किए गए हैं। इन उन्नयनों से तीर्थयात्रियों और स्थानीय यात्रियों दोनों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।

राज्य के बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए, मुख्यमंत्री धामी ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत ₹453.96 करोड़ की 12 योजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है। ये परियोजनाएं पूरे उत्तराखंड में सड़क नेटवर्क को और मजबूत करेंगी।

सरकारी स्कूलों का नामकरण वीर व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए

बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा, मुख्यमंत्री धामी ने कई सरकारी स्कूलों का नामकरण वीर व्यक्तियों के बलिदानों और योगदानों को सम्मानित करने के लिए करने की भी स्वीकृति दी है:

  • राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल, अब शहीद हवलदार बचन सिंह जीआईसी थाती बूढ़ाकेदार के नाम से जाना जाएगा।
  • राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चंपावत, का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह जीआईसी दुबचौड़ा, चंपावत कर दिया जाएगा।
  • राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता), देहरादून, स्व० पंडित झांऊराम शर्मा जीआईसी हटाल, (चकराता) देहरादून के नाम से जाना जाएगा।
  • राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल), पौड़ी गढ़वाल, का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी जीआईसी सैंधर, (बीरोखाल) पौड़ी गढ़वाल रखा जाएगा।

ये निर्णय विकास के प्रति उत्तराखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, साथ ही अपने नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं। इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से राज्य भर में कनेक्टिविटी और पहुंच में काफी सुधार होने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

Read Also – UPI server down : Phone pay Google pay के हज़ारों उपभोक्ता परेशान 

]]>
उत्तराखंड रजत जयंती: विकास और आत्मनिर्भरता का संकल्प https://sampurantoday.live/2025/04/10/uttarakhand-silver-jubilee-resolve-for-development-and-self-reliance/ Thu, 10 Apr 2025 17:55:08 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30628 उत्तराखंड रजत जयंती : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ओहो हिल यात्रा के चौथे संस्करण “रजत से स्वर्ण की ओर” के समापन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को मनाते हुए, हमें अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का दृढ़ संकल्प लेना होगा।

उत्तराखंड रजत जयंती – पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय रूप से 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर प्रदर्शन किया है उन्होंने सरकार की ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना को स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया। इसके साथ ही, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के माध्यम से उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, ‘वेड इन उत्तराखण्ड’, और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी प्रगतिशील पहलों से राज्य की स्थानीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण मजबूती मिल रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ योगदान देगा, तो उत्तराखंड को एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने से कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए तेजी से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन से राज्य में आदि कैलाश एवं शीत कालीन यात्रा को नई गति मिली है। राज्य सरकार पर वर्ष 2026 में नंदा देवी यात्रा तथा 2027 में कुम्भ के भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

सीएम ने वर्तमान रोजगार परिदृश्य में तेजी से हो रहे बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी नवाचार और वैश्विक परिवर्तनों के कारण रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जबकि कुछ पुराने अवसर समाप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप की वित्तीय सहायता के लिए ₹200 करोड़ के वेंचर फंड की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले ही न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, डायरेक्टर एस.ओ.ए रवि भटनागर, प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

]]>
आपके बच्चों के पेट में दर्द रहता है, हो जाइए सावधान, राष्ट्रीय मुक्त दिवस पर स्कूलों में दी जा रही खुराक https://sampurantoday.live/2025/04/09/if-your-children-have-stomach-pain-be-careful-supplements-are-being-given-in-schools-on-national-free-day/ Wed, 09 Apr 2025 10:46:58 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30619 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा एक राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पेट के कीड़े (कृमि संक्रमण) से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से सुरक्षित करना है.बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की खुराक देने के लिए देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूक किया 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का महत्वपूर्ण लक्ष्य राज्य के बच्चों, किशोरों और किशोरियों के पोषण स्तर और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है. कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, जिससे उनके विकास में बाधा आ सकती है. इसके नियंत्रण के लिए एल्बेंडाजोल की खुराक को एक प्रभावी और सुरक्षित उपाय माना जाता है. इस अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी स्कूलों, तकनीकी महाविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मलिन बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को शामिल किया जा रहा है , ताकि सभी को कृमि मुक्ति का लाभ मिल सके.

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवसपेट दर्द, दस्त, मतली का मतलब हो सकती है कृमि समस्या:

अगर आपके बच्चे को अक्सर पेट में दर्द रहता है, लूज मोशन (दस्त) आते रहते हैं, या मतली (जी मिचलाना) की शिकायत रहती है, जिससे वह हमेशा परेशान रहता है, तोसतर्क  हो जाइए. ऐसे बच्चों के पेट में कृमि हो सकते हैं. एनएचएम यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) द्वारा बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है – स्वाती एस भदौरिया (निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन).

कृमि मुक्ति दिवस पर एनएचएम की पहल:

स्वाति एस भदौरिया ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त, सभी स्कूलों में बच्चों की पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास भी किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा सके और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाया जा सके. यह पहल बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
झरना कामठान का आह्वान: कृमि मुक्त भारत के लिए व्यापक अभियान

विद्यालयी शिक्षा की महानिदेशक झरना कामठान ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह एक अनोखा और महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका मुख्य लक्ष्य बच्चों, बालिकाओं, किशोरों और किशोरियों को कृमि संक्रमण से पूरी तरह मुक्त करना है। उन्होंने विशेष रूप से ज़ोर देते हुए कहा कि जो बच्चे किसी भी स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें शहरी विकास विभाग, आईसीडीएस (ICDS – एकीकृत बाल विकास सेवाएँ), और आशा बहनों के सक्रिय सहयोग से चिन्हित किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए आउटरीच कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी पात्र बच्चों को कृमिनाशक दवा प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड में 36 लाख बच्चों को मिलेगी एल्बेंडाजोल की खुराक: कृमि मुक्ति अभियान

उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जिलों में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल के तहत, 1 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के 36 लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों (कृमि संक्रमण) से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की खुराक दी जाएगी। इस कृमि मुक्ति अभियान की सफल तैयारी के लिए सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के नोडल शिक्षकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

एल्बेंडाजोल खुराक के मामूली दुष्प्रभाव:

इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को यह भी जानकारी दी गई कि एल्बेंडाजोल की खुराक के दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) बहुत ही कम होते हैं। ये मुख्य रूप से उन बच्चों में देखे जा सकते हैं जिनमें गंभीर कृमि संक्रमण होता है। यदि किसी बच्चे द्वारा एल्बेंडाजोल का सेवन करने के बाद कोई दुष्प्रभाव सामने आते हैं, तो उनसे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी जिला और ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल टीमें और 104 व 108 हेल्पलाइन सेवाओं को सक्रिय रखा गया है।

PHOTO – Social Media

]]>
उत्तराखण्ड रेल कनेक्टिविटी विस्तार: मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से नई दिल्ली में की महत्वपूर्ण चर्चा https://sampurantoday.live/2025/04/08/uttarakhand-rail-connectivity-expansion-chief-secretary-held-important-discussions-with-railway-board-chairman-in-new-delhi/ Tue, 08 Apr 2025 18:23:15 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30612 इस महत्वपूर्ण मुलाकात से उत्तराखण्ड में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और नई रेल परियोजनाओं को गति देने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।

उत्तराखण्ड रेल कनेक्टिविटी विस्तार: नई दिल्ली – उत्तराखण्ड में रेल नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में उत्तराखण्ड में नई रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, वर्तमान में संचालित परियोजनाओं की प्रगति और पूर्व में प्रस्तावित रेल योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को उत्तराखण्ड में चल रही और प्रस्तावित रेल परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल पांच रेल परियोजनाएं हैं, जिनमें बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित दो परियोजनाएं प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त, तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावित रेल परियोजनाएं भी राज्य के रेल विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य सचिव ने गंगोत्री यमुनोत्री रेल परियोजना का विशेष उल्लेख किया, जिसकी कुल दूरी 121.76 किमी है और जिसमें 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। वर्तमान में इस परियोजना पर रेलवे बोर्ड से अनुमोदन की प्रतीक्षा है।

इसके अतिरिक्त, टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना, जिसकी कुल लंबाई 170.70 किमी है और जिसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं, पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि इस परियोजना का सर्वेक्षण कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत कर दी गई है। इस परियोजना के लिए भी रेलवे बोर्ड के अनुमोदन का इंतजार है।

देहरादून -सहारनपुर रेल परियोजना, जिसकी कुल दूरी 92.60 किमी है और जिसमें 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं, की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने बताया कि इस महत्वपूर्ण रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बैठक के दौरान, हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण की आवश्यकता और देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विकास पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त, मेरठ से हरिद्वार तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के विस्तार की संभावनाओं पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, जिससे इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो सकेगी।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में रेल नेटवर्क के विस्तार के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ना राज्य के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, विश्व प्रसिद्ध चार धामों और अन्य तीर्थ स्थलों पर वर्ष भर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने और राज्य के सामरिक महत्व को देखते हुए रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास उत्तराखण्ड के लिए प्राथमिकता है।

Read Also – मनोज कुमार के पिता की कही हुई बात बिल्कुल सच हो गई

Photo – DIPR Uttrakhand

]]>
हारेगा नशा, जीतेगा युवा: उत्तराखण्ड का नशामुक्ति अभियान केंद्र सराहना का पात्र https://sampurantoday.live/2025/04/08/drug-addiction-will-lose-youth-will-win-uttarakhands-de-addiction-campaign-centre-deserves-praise/ Tue, 08 Apr 2025 17:54:41 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30610 हारेगा नशा, जीतेगा युवा उत्तराखण्ड राज्य केंद्र सरकार के साथ मिलकर नशामुक्ति के खिलाफ एक मजबूत अभियान चला रहा है, जिसका ध्येय वाक्य “हारेगा नशा, जीतेगा युवा” है। इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों को चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

शिविर के विशेष सत्र में, उत्तराखण्ड के समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव प्रकाश चंद ने राज्य के नशामुक्ति अभियान की प्रगति और चुनौतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति, जिसकी सीमाएं अन्य देशों और कई भारतीय राज्यों से मिलती हैं, इस अभियान के क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करती है। इसके बावजूद, राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित है और प्रभावी कदम उठा रही है।

प्रकाश चंद ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव स्तर पर इस नशामुक्ति अभियान की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रही है। आगामी चार धाम यात्रा के दौरान इस अभियान से संबंधित व्यापक प्रचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राज्य के प्रमुख त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि यह संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके।

चिंतन शिविर में उत्तराखण्ड के प्रयासों को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार से भरपूर प्रशंसा मिली। समापन समारोह में अपने संबोधन के दौरान और बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखण्ड का उल्लेख किया। डॉ. कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं समाज कल्याण मंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं, जिसके कारण राज्य में इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य हो रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड के इस सक्रिय और समन्वित दृष्टिकोण की सराहना की और भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उत्तराखण्ड सरकार का यह सक्रिय रुख और केंद्र सरकार की सराहना यह दर्शाती है कि “नशा हारेगा , जीतेगा युवा” का ध्येय वाक्य केवल एक नारा नहीं है, बल्कि एक मजबूत संकल्प है जिसे साकार करने के लिए राज्य पूरी शक्ति से जुटा हुआ है। यह साझा प्रयास निश्चित रूप से उत्तराखण्ड के युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्त कराने और एक स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

]]>
Ramnavmi : पिथौरागढ़ के मंदिर में अखंड रामायण के मौके पर सीएम धामी ने किया वर्चुअल संवाद https://sampurantoday.live/2025/04/06/ramnavmi-cm-dhami-held-a-virtual-dialogue-on-the-occasion-of-akhand-ramayana-in-the-temple-of-pithoragarh/ Sun, 06 Apr 2025 18:19:02 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30574 Ramnavmi: रामनवमी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ में मौजूद श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली संबोधित किया। प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से समस्त उत्तराखण्डवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण कोई साधारण ग्रंथ नहीं, बल्कि हमारे जीवन का दर्पण है, मर्यादा, भक्ति, त्याग और धर्म का पथप्रदर्शक है। भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि किस प्रकार से विषम परिस्थितियों में भी धर्म और मर्यादा का पालन किया जाता है। माता सीता की पवित्रता, लक्ष्मण की सेवा भावना, भरत का त्याग, हनुमान जी की भक्ति ये सभी आदर्श हमें सदाचरण की प्रेरणा देते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण जैसे पवित्र धर्म ग्रंथों के अखंड पाठ के आयोजन हमारी आत्मा को शुद्ध करने के साथ-साथ वातावरण को सात्त्विक बनाने और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार रामनवमी का पर्व प्रभु श्रीराम लला अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर मना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधान सेवक मिले हैं, जिनके अटूट संकल्प और अथक प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का हमारा सपना साकार हुआ है। समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभु श्री राम के आदर्शों को स्वयं में धारण कर समाज में ईमानदारी, प्रेम, सेवा और सद्भावना के साथ रहने का संकल्प लें।

]]>
चार धाम यात्रा 2025:श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध और पौष्टिक भोजन-प्रधानमंत्री की अपील https://sampurantoday.live/2025/04/06/char-dham-yatra-2025-on-the-appeal-of-the-prime-minister-devotees-will-get-pure-and-nutritious-food-on-the-yatra-route/ Sun, 06 Apr 2025 18:05:42 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30572 चार धाम यात्रा 2025:चारधाम यात्रा मार्ग के होटल- ढाबों में इस बार तीर्थयात्रियों को ना सिर्फ स्वच्छ और शुद्ध भोजन मिलेगा, बल्कि होटल कारोबारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुसार भोजन में तेल, नमक और चीनी का प्रयोग भी कम करने का प्रयास करेंगे। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु भी तीर्थयात्रियों को प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने यात्रा प्रारंभ होने से पहले ही यात्रा मार्ग के होटल और खाद्य कारोबारियों के साथ व्यापक स्तर पर संवाद और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है।

चार धाम यात्रा 2025 ,सिंगल यूज प्लास्टिक का रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार हम हरित चारधाम यात्रा का संकल्प लेकर तैयारी कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि ना सिर्फ तीर्थयात्रियों को शुद्ध भोजन और स्वच्छ वातावरण मिले, बल्कि यात्रा के चलते हमारे पवित्र तीर्थस्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की समस्या भी पैदा न हों, हम सिंगल यूज प्लास्टिक का रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। इसमें हमें तीर्थयात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों का भी सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इस बार सभी विभागों को हरित चारधाम यात्रा की थीम पर, यात्रा संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन विभाग, यात्रा मार्ग के प्रमुख शहरों में होटल और खाद्य कारोबारियों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रहा है। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इन कार्यशालाओं में होटल कारोबारियों से अपने भोजन में तेल, नमक और चीनी का उपयोग कम करने की अपील की जा रही है।

ईट राइट अभियान

डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इससे खासकर मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित यात्रियों को सुविधा रहेगी। साथ ही “ईट राइट” अभियान के क्रम में होटलों को खाद्य तेल को तीन बार से अधिक इस्तेमाल करने के बजाय इसे बायोफ्यूल बनाने के लिए उपलब्ध कराने हेतु कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि होटल कारोबारियों को पानी की बोतल, रैपर जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को भी हतोत्साहित करते हुए, पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उपायुक्त मुख्यालय गणेश कंडवाल ने बताया कि विभागीय निर्देशों के क्रम में अब तक ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग में होटल कारोबारियों के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया जा चुका है। यात्रा शुरु होने से पहले उत्तरकाशी, चंबा और हरिद्वार सहित कुछ और स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय खाद्य उत्पादों को भी उपलब्ध कराने को कहा जा रहा है।

]]>
Kabaddi Championship: उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के रुप में बना रहा अपनी पहचान – CM धामी https://sampurantoday.live/2025/04/04/kabaddi-championship-uttarakhand-is-maintaining-its-identity-as-a-land-of-sports-along-with-being-devbhoomi-cm-dhami/ Fri, 04 Apr 2025 18:00:27 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30567 Kabaddi Championship मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद हरिद्वार में उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025 के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इण्डोर स्टेडियम/हॉल को एसी हॉल बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर की इस कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु देश के कोने-कोने से पधारे सभी ऊर्जावान खिलाड़ियों तथा खेल प्रतियोगिता में विजय होकर मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिन टीमों के खिलाड़ी जीत से कुछ कदम दूर रह गए हैं, वे इसे अपनी खेल क्षमताओं में सुधार लाने का एक अवसर के रूप में देखें।

Kabaddi Championship लंबे समय तक कबड्डी को वह सम्मान नहीं मिल पाया था जिसका वह हकदार हैं

उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल है। कबड्डी में सफलता के लिए जहां एक ओर खिलाड़ी की स्फूर्ति, ताकत और गति महत्वपूर्ण होती है वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों में धैर्य और टीम भावना की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य रहा कि लंबे समय तक कबड्डी को वह सम्मान नहीं मिल पाया था जिसका वह हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में कबड्डी ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। 2014 में प्रारंभ हुई प्रो-कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिता के जरिये न केवल खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिला है बल्कि कबड्डी को टेलीविजन पर भी काफी लोकप्रियता मिली है। युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता को एक नया आयाम प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इस चैंम्पियनशिप का 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण किया गया है, इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड के लिए अलग से एक 10 दिवसीय लीग आयोजित कर हमारे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन एवं आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य देश में देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में ₹517 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के साथ ही लगभग ₹100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपकरण लाकर उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। उन्होंने कहा कि आज यह विश्व स्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाएं प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का एक मजबूत आधार बन चुके हैं।

इसके साथ ही हमारे विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के लिए आयोजक अब उत्तराखण्ड की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिता जो पहले से अन्य राज्यों में होती थी, वह अब उत्तराखण्ड में आयोजित की जा रही है जिसका एक उदाहरण यह युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 08 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी, जिनमें प्रत्येक वर्ष 920 विश्व स्तरीय एथलीट और 1000 अन्य एथलीट उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन अकादमियों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के साथ ही स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट्स, फीजियोथैरेपिस्ट, कंडीशनिंग कोच, डाइट स्पेशलिस्ट और साइकैट्रिस्ट भी तैनात किए जाएंगे इसके साथ ही हल्द्वानी में उत्तराखण्ड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीतकर इतिहास रचने का कार्य किया है। जिसमें दो पदक कबड्डी के खिलाड़ियों ने भी जीते हैं, आने वाले समय में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल लाकर उत्तराखण्ड के साथ संपूर्ण भारत को गौरांवित करेंगे।

Photo – Uttrakhand DIPR

]]>
चारधाम यात्रा 2025 : उत्तराखंड पुलिस का पूरा फोकस श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर होगा https://sampurantoday.live/2025/04/04/chardham-yatra-2025-uttarakhand-polices-entire-focus-will-be-on-the-facilities-for-the-devotees/ Fri, 04 Apr 2025 17:42:17 +0000 https://mediaboxindia.com/?p=30565 चारधाम यात्रा 2025 आगामी चारधाम यात्रा-2025 के दौरान श्रद्धालुओं हेतु सुगम एवं सुरक्षित आवागमन तथा यातायात को सुव्यवस्थित रुप से संचालित कराने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप एवं पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की तैयारियों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

चारधाम यात्रा 2025 गढ़वाल रेंज कार्यालय में “चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम” स्थापित किया जा रहा है

आईजी गढ़वाल रेंज को चारधाम यात्रा-2025 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे यात्रा मार्गों और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन और आपदा से निपटने की तैयारियों की सीधी निगरानी एवं समन्वय करेंगे। गढ़वाल रेंज कार्यालय में “चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम” स्थापित किया जा रहा है, जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून, लोकजीत सिंह होंगे।

कन्ट्रोल रूम में 01 पुलिस उपाधीक्षक, 02 निरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक, व हेड कान्स०/कान्स० की नियुक्ति की जायेगी। यह सेल 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन, ट्रैफिक प्रवाह, पार्किंग व्यवस्था, ड्यूटी का व्यवस्थापन, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री आवाजाही, डेटा प्रबंधन, फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कार्यवाही, आपदा प्रबंधन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय जैसे कार्यों हेतु विशेष डेस्क स्थापित की जाएगी। यह कन्ट्रोल रूम अगले 5 दिनों में पूर्णतः सक्रिय हो जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रा की स्थिति की दैनिक अपडेट प्रदान करेगा।

पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था, धीरेन्द्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक “चारधाम सेल” गठित किया जाएगा, जो यात्रा से संबंधित सूचनाओं का संकलन एवं समन्वय करेगा। चारधाम यात्रा को निर्बाध एवं सुरक्षित संचालित किये जाने हेतु इस वर्ष सम्पूर्ण चारधाम यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन तथा 137 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सेक्टर का क्षेत्र 10 किमी रहेगा तथा इन सेक्टरों में 02-02 कान्सटेबल राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी पर नियुक्त रहेंगे।

समस्त यात्रा मार्गों पर 09 अपर पुलिस अधीक्षकों को रूट प्रभारी के रूप में अलग से नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा अपने ड्यूटी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थायें की जायेंगी, साथ ही प्रत्येक धाम में 01-01 पुलिस उपाधीक्षक को धाम का प्रभारी बनाया गया है, जिनके द्वारा धामों की सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।

सम्पूर्ण यात्रा के सफल संचालन हेतु 24 पुलिस उपाधीक्षक, 66 निरीक्षक, 366 उपनिरीक्षक, 615 हेड कान्सटेबल, 1222 कान्सटेबल, 208 महिला कान्सटेबल, 926 होमगार्ड, 1049 पी०आर०डी० के जवान, 09 कम्पनी पी०ए०सी० 26 सब टीम एसडीआरएफ की नियुक्ति की जानी प्रस्तावित है।

]]>